जैजैपुर

हमारी भी सुन लो सरकार पानी कीचड़ को पार कर जाना पड़ता है स्कुल, होती है भारी परेशानी

बिर्रा। किकिरदा के स्कुली बचे सरकार से रोड को सुधारने गुहार लगा रहे हैं, स्कुली बच्चों को कीचड़, पानी को पार कर स्कुल जाना पड़ता है यहां महज कुछ टैक्टर डस्ट डलवाने से रास्ता बरसात में चलने लयाक हो जायेगा इसके लिये किकिरदा के सरपंच – सचिव से कई बार गुहार लगाया गया है लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंग रहा अब बच्चे ग्रामीण प्रशासन से रोड सही करने गुहार लगा रहे हैं।

img 20240712 wa01105364944683441895035 Console Corptech

दरअसल जैजैपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किकिरदा में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे कीचड़, पानी भरे रास्ते को पार करके आना-जाना कर रहे हैं जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है, कई बार छोटे बच्चें कीचड़ में फिसल जाते हैं जिससे ड्रेस खराब हो जाता है बरसात में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है महज कुछ टैक्टर डस्ट डालने पर अभी कीचड़ से राहत मिल जायेगी इसके लिए ग्रामीण सरपंच – सचिव से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनके कान में जुं तक नहीं रेंग रहा है। वहीं अब बच्चे ग्रामीण प्रशासन से रोड सही कराने कि मांग कर रहे हैं।

वहीं पुरे मामले में पंचायत सचिव कीर्तन चन्द्रा से बात कि तो उनका अजीबो – गरीब बयान सामने आया है उन्होंने पंचायत का खाता होल्ड होना, फंड नहीं होने सहित विकास कार्य में सरपंच द्वारा ध्यान नहीं देने कि बात कहीं है।


कीर्तन चन्द्रा (सचिव ग्राम पंचायत किकिरदा) का कहना है कि पंचायत का खाता होल्ड हो गया है, फंड नहीं होने के कारण रोड को सही नहीं कराया जा सकता है, सरपंच भी काम में ध्यान नहीं देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker