मां चंडी मंदिर बिर्रा के सामने विशाल गणेश जी की स्थापना

बिर्रा। बिर्रा बस स्टैंड चंडी मंदिर के सामने नवयुवक गणेशोत्सव समीति द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में आचार्य पं भागवत प्रसाद पांडेय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया जा रहा है। जहां मुख्य यजमान कृष्णा देवांगन सपत्नीक बैठे हुए हैं। आयोजन को लेकर प्रितेश कश्यप (मूर्ति प्रदाता), नीरज कश्यप, मुकेश कश्यप, अमित कश्यप, मन्ना, कृष्णा वैष्णव, हर्ष कश्यप, लोकेंद्र, मनीष केशरवानी, लोकेश कश्यप, गोलू, नारायण केंवट, विनय, शुभम पांडेय, दीपक कश्यप, कार्तिक कश्यप, मुकेश देवांगन, महेश केंवट, गजेन्द्र केंवट, लाला कश्यप, अतुल थवाईत, राज केशरवानी, कृष्णा देवांगन, सोन्टू सार्थी, देवनारायण कश्यप, दीपक कश्यप, नरेश देवांगन, सूरज कश्यप, राकेश कश्यप, हेमंत कश्यप, छत्तराम श्रीवास, शुभम साहू, पीन्कू साहू, तिरेन्द्र केंवट, पवन केंवट, देवेश कश्यप, डीकेश कॅवट, हेमंत देवांगन, राकेश देवांगन पिताम्बर केंवट, राजेश कश्यप, भुपेन्द पांण्डेय, राजेश कॅवट, जयंत यादव, विजय केंवट, अनुपम दुबे सहित नवयुवक गणेशोत्सव समीति के सदस्य जुटे हुए हैं।