जांजगीर-चांपा

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में किया जा रहे विभिन्न गतिविधियों का संचालन

जांजगीर-चांपा। सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार प्ररिवर्तन हेतु जन आन्दोलन के रूप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के द्वौरान एनिमिया, वृध्दि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन व पारदर्शिता एवं कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण थीम की पर गतिविधीयां आयोजित हो रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी जैविक उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा, पारंम्परिक खाद्य पदार्थों पर आधारित व्यंजन प्रदर्शिनी, गृहभेंट, पोषण के 05 सूत्र का आयोजन किया गया। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी के तहत भाषायी विकास यह किसकी आवाज है की गतिविधि करवाया गया। रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक को कम उपयोग करते हुये जैविक खाद का उपयोग फसल व सब्जियों में करने हेतु प्रेरित किया गया व इनके फायदे के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को पोषण के पांचसूत्र जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिवस (गर्भावस्था से शिशु के 02 वर्ष), पौष्टिक आहार, डायरिया रोकथाम, एनीमिया प्रबंधन एवं स्वच्छता के बारे में बताया गया तथा घर-घर जाकर गृहभेट करते हुये पूरक आहार, स्तनपान एवं साफ-सफाई आदि की जानकारी दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker