जांजगीर-चांपा

भीम आर्मी ने बम्हनीडीह में हसदेव बचाओ पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा

बम्हनीडीह। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने हसदेव अरण्य बचाओ की मांग को लेकर पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ में कोल ब्लाक माइंस बनाने के लिए लाखो पेड़ो की अंधाधुंध कटाई किया जा रहा है इसी को बचाने के लिए जिलाध्यक्ष कलेशवर खुंटे के नेतृत्त्व में दिनांक 08/01/2024 को बम्हनीडीह ब्लॉक में हसदेव बचाओ पैदल मार्च निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

10001859184173591355402898114 Console Corptech
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

जिलाध्यक्ष कलेशवर खुंटे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य के जंगल एक विस्तृत भू- भाग क्षेत्र में फैला हुआ है। कोल विस्तार के नाम से लाखों पेड़ों को कटा जा रहा है। हसदेव अरण्य के जंगलो में हाथियों और जंगली जानवरों की भरी संख्या में मौजूदगी है उसके भी विस्थापन का घोर खतरा है साथ ही हसदेव अरण्य के जंगलो में लगे पेड़ों के काटने से जलवायु आपदा आनी तय है और मिनीमाता बांगो डेम की वजह से जांजगीर-चाम्पा जिले एवं सक्ती जिला में लाखों एकड़ जमीन कृषि के लिए सिंचित होती है वहां भी संकट आने का खतरा मंडरा रहा है इससे लाखों किसान प्रभावित होंगे। इसी को बचाने के गुहार लिए पूरे छत्तीसगढ़ से हसदेव अरण्य बचाओ की मांग किया जा रहा है। साथ ही भीम आर्मी के जिलाउपाध्यक्ष मंगलु खाण्डेकर, ब्लाक उपाध्यक्ष अनीश बंजारे, महासचिव लोकनाथ मांझी, संगठन सचिव राजेश खुंटे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker