जांजगीर-चांपा

सेवा समर्पण का संग : प्रेमलता

सेवा समर्पण का संग

हर दिल में है एक उमंग,
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का रंग।
सेवा, साहस, समर्पण की बात,
हम लाएँ हर दिल में नई सौगात।

झंडा हमारा ऊँचा लहराए,
कर्तव्यपथ पर कदम बढ़ाए।
सच की राह पे हम चलें,
हर संकट से हम ना डरे।

जंगलों से लेकर शहरों तक,
हम बाँटें प्रेम की पावन चमक।
नन्हे हाथों में बड़ा विश्वास,
हर पल निभाएँ अपना उपवास।

“त्याग और सेवा” है जो मंत्र,
हर दिल में जगाएँ नव तंत्र।
कसम हमारी एक ही जान,
“देश सेवा ही हमारा मान।”

आओ हम भी वचन निभाएँ,
सच्चे स्काउट्स एंड गाइड्स बन जाएँ।
हर कदम पर रोशनी फैलाएँ,
भारत का गौरव बन जगमगाएँ।

रचना – श्रीमती प्रेमलता साहू (व्याख्याता)
शासकीय डी डी एस उच्च माध्यमिक विद्यालय बिर्रा
जिला – जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker