जांजगीर-चांपा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 24 अगस्त को

जांजगीर-चांपा। कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर चांपा के जिला स्थापना में रिक्त पदों सहायक ग्रेड 03 के कुल रिक्त पद 20 एवं कोर्ट मैनेजर अमला हेतु लिपिक क्लर्क (संविदा) के कुल 01 पद हेतु पात्र अभ्यार्थीयों का कौशल परीक्षा 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर चांपा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कौशल परीक्षा हेतु पात्र सभी अभ्यार्थी नियत समय के 30 मिनट पूर्व अर्थात प्रातः 8.30 बजे से दस्तावेज सत्यापन हेतु सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों, आधार कार्ड एवं 02 नग रंगीन फोटो के साथ कौशल परीक्षा हेतु उपस्थित रहे, उसी दिनांक को दस्तावेज सत्यापन भी किया जावेगा।