जांजगीर-चांपा
सीमा गोविंदा खूंटे बनी ग्राम पंचायत सोनादह के सरपंच

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत जय मां गौटीन दाई की पवन धारा ग्राम पंचायत सोनादह की नवनिर्वाचित सरपंच सीमा गोविंदा खूंटे के जीत से गांव में हर्ष का माहौल था। जीत के बाद गांव में विजयी रैली निकल कर गांव भ्रमण किया गया। गांव के सभी लोग मिलकर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी और गांव के प्राचीन जय मां गौटीन दाई मंदिर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत सोनादह सीमा गोविंदा खूंटे व पंच प्रतिनिधि सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। सीमा गोविंदा खूंटे द्वारा ग्रामवासी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की महत्वकांशी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। गांव का विकास ही पहली प्रथमिकता रहेगा।