जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत सीईओ ने तालाब गहरीकरण, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण

img 20240613 wa0133212593784263561229 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने जनपद पंचायत पामगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने पामगढ़ परियोजना अंतर्गत पेण्ड्री आंगनबड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों से आत्मीय बात-चीत की। उपस्थित कार्यकर्ता से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

img 20240613 wa01389080486355726281413 Console Corptech

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश फील्ड आफिसरों एवं तकनीकी सहायकों को दिए।

img 20240613 wa01341432911681498804311 Console Corptech

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावटे के द्वारा आज मेऊ, बारगाँव, कोसला, पेण्ड्री में चल रहे मनरेगा, अमृत सरोवर के कार्य, सचिव एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर कचरा कलेक्शन, ओडीएफ प्लस, मॉड्यूल गांव, यूजर्स चार्ज, मनरेगा में मजदूर बढ़ाने एवं हॉर्टिकल्चर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker