जांजगीर-चांपा
एकादशिया साव का आकस्मिक निधन


बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शांति चौक बिर्रा के मिलनसार व्यक्ति एकादशिया साव उम्र (53 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय बाजार चौक मुक्तिधाम में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में स्वजातीय बंधु सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी शामिल हुए। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व तीन पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।