जांजगीर-चांपा
आदर्श ग्राम पंचायत सोनादह में सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

बिर्रा। जिला- जांजगीर-चांपा के विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत आदर्श ग्राम सोनादह के अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन और माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। साथ ही वाजपेयी जी के जयंती पर छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस मनाया गया और स्वच्छता अभियान के तहत् लोगो के द्वारा श्रम दान किया गया। जिसमे उपस्थित रमेश पटेल(सरपंच), शोषकुमार खूंटे(उपसरपंच), ब्रीचराम बघेल, अमृत कश्यप, रोहित चंद्रा, निरंचन मनहर, भोकचंद बघेल, नंदकिशोर चंद्र, सूर्या कुर्रे, योगेश्वर प्रसाद खूंटे, कमल खूंटे, राजू खूंटे, आदित्य खूंटे और ग्रामवासी उपस्थित थे।