जांजगीर-चांपा

ग्राम पंचायत सोनादह में स्थाई समिति का हुआ गठन

बिर्रा। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत स्थाई समिति के सदस्यों की पदावधि और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया नियम 1994 के तहत पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 46(1) के तहत जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में 08/04/2025 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे समिति कार्यवाही का गठन हुआ।

जिसमें स्थायी समिति – सामान्य प्रशासन समिति के सभापति सीमा खूंटे (सरपंच ग्राम पंचायत सोनादह), सचिव रोहित पटेल, सदस्य ईश्वरप्रसाद कुर्रे, सुदामा चंद्रा, ललिता कुर्रे बनी। इसी तरह निर्माण तथा विकास समिति के सभापति ठंडाराम खूंटे, सचिव रोहित पटेल, सदस्य ललिता कुर्रे, मंगलू खाण्डेकर, उत्तरी बाई चंद्रा बनी। इसी तरह शिक्षा स्वास्थ्य तथा समाज कलाण समिति के सभापति पूर्णिमा टंडन (उपसरपंच ग्राम पंचायत सोनादह), सचिव रजनी बर्मन (कार्यकर्ता आंगनबाड़ी), सदस्य चंद्राबाई बघेल, सीता बाई कुर्रे, चमरा पटेल बने। इसी तरह कृषि पशुपालन राजस्व तथा वन समिति के सभापति साखीन बाई पटेल, सचिव खीरचंद पंकज (ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी), सदस्य ललिता पटेल, सावित्री बघेल, रघुनाथ पटेल बने। ग्राम गौठान समिति के सभापति ईश्वर प्रसाद कुर्रे, सचिव प्रदीप देवांगन (पटवारी), सदस्य सुदामा चन्द्रा, सुकलाल कुर्रे, बद्रिका महंत बनी।

उपरोक्तानुसार ग्राम पंचायत सोनादह में काम काज से संचालन हेतु स्थाई समिति का गठन किया गया है। सभी की सहमति अनुसार मनोनित/निर्वाचित किया गया है। समिति गठन के दौरान पीठासीन अधिकारी लक्ष्मीनारायण डडसेना, गोविन्दा खूंटे (सरपंच प्रतिनिधि) रामकिशन कुर्रे (पंच प्रतिनिधि), मालती महंत (कार्यकर्ता आंगनबाड़ी), कमल खूंटे, हेमंत खूंटे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker