संस्कार विद्या मंदिर हसौद में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव, बच्चों के चेहरे में आत्मविश्वास की झलक

हसौद। सक्ती जिला अंतर्गत संस्कार विद्या मंदिर हसौद में 1 जुलाई 2025 को हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में नवप्रवेशित एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे पर उल्लास और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री के आर सोनवानी ने की। उनके साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, ग्रामीण अभिभावकगण तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम हसौद के सरपंच प्रतिनिधि श्री कैलाश बंजारे, पंच प्रतिनिधि श्री हरभजन खतर्जी, श्री परसराम सोनवानी, श्री दादूराम सोनवानी सहित ग्राम के अनेक सम्माननीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल आनंदमय हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री के आर सोनवानी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रवेश उत्सव बच्चों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत है। हमारा दायित्व है कि हम उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार भी दें, ताकि वे अच्छे विद्यार्थी ही नहीं, बेहतर नागरिक भी बनें।