जैजैपुर
प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर केबिनेट मंत्री एवं मुख्यमंत्री को जैजैपुर बड़े भजन मेला के लिए किया आमंत्रित

जैजैपुर। जनवरी 2024 में सक्ती जिले के जैजैपुर में होने वाले बड़े भजन मेला में आमंत्रित करने मुख्यमंत्री एवं केबिनेट मंत्री से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर जैजैपुर में होने वाले बड़े भजन मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने प्रतिनिधि मंडल का आमंत्रण स्वीकार कर जैजैपुर बड़े भजन मेला में आने का आश्वासन दिया हैं। जैजैपुर से प्रतिनिधि मंडल में केदार खांडे, विजय कुर्रे ,मदन खाण्डे

अशोक बघेल ,सुकदेव खूंटे,रतिराम,हरिशंकर बंजारे उमाशंकर बर्मन ,गोपाल भारद्वाज सहित अन्य लोग शामिल थे।
