सक्ती

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की विभिन्न समस्याएं

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज मालखरौदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भठोरा निवासी श्री पवन कुमार चंद्रा पिता जीतराम चंद्रा ने दिव्यांग पेंशन दिलाने के संबंध में आज सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पवन बचपन से ही दोनों पैर से दिव्यांग है और उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हुआ है लेकिन उनको दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रहा है। दिव्यांग पेंशन दिलाने के लिए उन्होंने आज सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में डभरा तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सुखदा निवासी श्रीमती खीकबाई आदिले ने राशन कार्ड में उपनाम सुधारने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, उन्होंने बताया कि अपने राशन कार्ड में उसका उपनाम आदिले लिखा गया है और उसके भूमिहीन मिशल में उसका उपनाम सोनवानी दर्ज है जिस कारण से उसकी बेटी का स्थाई जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है। यदि राशन कार्ड में उपनाम आदिले की जगह सोनवानी किया जाता है तो उसकी बेटी का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बन जायेगा, जिसके लिए उन्होंने आज जनदर्शन में उपनाम बदलने के लिए आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार विकासखंड जैजैपुर के ग्राम किकिरदा निवासी श्री मनीराम मनहर पिता पुनितराम मनहर ने प्रधानमंत्री आवास में पात्र-अपात्र की सूची में गड़बड़ी के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे, मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े सीपत निवासी श्री प्रणतपाल दास बैरागी ने अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार डभरा तहसील के ग्राम कोटमी निवासी श्री श्याम लाल ने ग्राम पंचायत कोटमी के खसरा नंबर 1254/1 पर अवैध कब्ज़ा करके मकान एवं दुकान बनाने के संबंध में पहुंचे हुए थे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार ग्राम बड़े सीपत के समस्त मोहल्लेवासियों ने नया 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, अपर कलेक्टर व एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker