जांजगीर-चांपा

सरस्वती शिशु मंदिर में 2 फरवरी को वार्षिकोत्सव समारोह का होगा आयोजन

बिर्रा। भारती के सेवा पथ पर अग्रसित माँ सरस्वती के स्नेह सूघा से सिंचित जय माँ गौटिन दाई के पावन धरा पर सवै आदर्श शिक्षण समिति सोनादह द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सोनादह में 2 फरवरी को  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम-  02 फरवरी 2024, शुक्रवार समय प्रातः 11 बजे से स्थान सोनादह में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता- आनंद कुमार कुर्रे (अध्यक्ष सवै आदर्श शिक्षण समिति सोनादह), मुख्य अतिथि- केशव प्रसाद चंद्रा (पूर्व विधायक जैजैपुर), विशिष्ट अतिथि- श्रीमति मोहन कुमारी साहू  (जिला महिला मोर्चा महामंत्री), एम.डी. दीवान  (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी), रामकली पटेल (सरपंच ग्रा.पं.सोनादह), शोष कुमार खुंटे (उपसरपंच- ग्रा.पं.सोनादह), देव प्रसाद तिवारी जी (जिला सचिव जांजगीर-चांपा), नवल किशोर तिवारी (जिला समन्वयक जांजगीर-चांपा), धर्मेन्द्र तिवारी (जिला समन्वयक सक्ती), देव प्रसाद बघेल एवं समस्त ग्रामीण पंच होंगे। आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार तैयारी में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker