
सक्ती। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर के समीप स्थित जेठा मैदान (कॉलेज ग्राउंड) में गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र जांजगीर–चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वे सक्ती जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगी तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगी।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन किए जाएंगे। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परेड दलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा समारोह की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि गणतंत्र दिवस का यह आयोजन गरिमामय, अनुशासन एवं उत्साह के साथ संपन्न हो सके।




