जांजगीर-चांपा

जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

जांजगीर-चांपा। जिले के जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदा में शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 के लिए नवगठित छात्र परिषद के लिए गरिमामय अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमान उदयन बेहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा एवं थाना प्रभारी श्री राजीव श्रीवास्तव थाना बलौदा द्वारा सरस्वती माता जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य छात्रों में जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना विकसित करना तथा आत्म शासन के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर सचिन यादव एवं डायरेक्टर डॉक्टर गिरिराज द्वारा छात्रों को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय कुमार, वाइस प्रिंसिपल चूड़ामणि एवं कैंपस प्रिंसिपल रंजन सर, श्रीमती रीना शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को उनके उत्तरदायित्व के प्रति सजग और निष्ठावान बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्र परिषद के विभिन्न पदों हेड बॉय हर्ष सोनी, हेड गर्ल स्नेहल रत्नाकर, कल्चरल कैप्टन श्री हरी गुप्ता, सिमरन अग्रवाल, अरमान सिंह अनंत, अवंतिका, स्पोर्ट्स कैप्टन सत्यम सिंह, गौरी अग्रवाल, प्रशांत गोयल, स्वती नेताम, डिसिप्लिन कैप्टन आर्यन पटेल, राजेश्वरी, अनुज मिरी, एलिसा देवांगन, हाउस कैप्टन (सत्य) श्रीजल कौशिक, जैनी खूंटे, हाउस कैप्टन (शांति) सिद्धार्थ आंचल, तनीषा साहू हाउस कैप्टन (दया) अब्दुल खान, शिफा अंजुम, हाउस कैप्टन (क्षमा) कर्तव्य, भाविका सिंह चयनित छात्र-छात्राओं को बैच और पट्टिकाएं प्रदान कर अलंकृत किया गया। सभी छात्रों ने विद्यालय के प्रति निष्ठा अनुशासन और कर्तव्य परायण की शपथ ली। अंत में कल्चरल हेड शिक्षक रमाकांत राउल, शिक्षिका रूबी दास स्पोर्ट्स ऑफिसर चंद्रराम बरेठ के द्वारा आभार व्यक्त और मंच का संचालन शिक्षिका आरती विश्वकर्मा एवं आरसी नाज़ के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker