
रायपुर। पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 24 सितंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि आगामी दो दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।
प्रदेश में बारिश का हाल
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा मैनपुर (6 सेमी) में दर्ज की गई, जबकि तोकापाल में 5, जगदलपुर व तमनार में 4-4, छिंदगढ़, डभरा, बीजापुर व अन्य कई क्षेत्रों में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई।
तापमान में उतार-चढ़ाव
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.2°C और न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 22.6°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है।
सिनोप्टिक सिस्टम का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है। इससे ओडिशा होते हुए तेलंगाना तक द्रोणिकाएं बनी हुई हैं। 25 सितंबर को एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जो मौसम को और प्रभावित करेगा।
आज का पूर्वानुमान, कैसा रहेगा मौसम का हाल
24 सितंबर को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। दो दिनों बाद भी प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी।
रायपुर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान
24 सितंबर को रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने का अनुमान है।



