कलेक्टर के निर्देशन में विशेष ग्राम सभाओं में एग्रीस्टेक पंजीकृत किसाानों की सूची का कराया जा रहा पठन, सूची भी की गई चस्पा

सक्ती। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला अंतर्गत सभी तहसीलों के ग्रामों में गिरदावरी और डिजीटल फसल सर्वेक्षण का कार्य कराया गया है। इसके साथ ही वर्तमान समय में 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री तोपनो ने 02 से 14 अक्टूबर तक होने वाले विशेष ग्राम सभाओं में ऐसे सभी किसान जिनका एग्रीस्टेक पंजीयन है और जिनके जमीनों के फार्म आई डी पंजीकृत हो चुके हैं, उनकी सूचना पंचायत भवन में चस्पा करने और इसका विशेष ग्राम सभाओं में पठन भी कराए जाने के निर्देश दिए है। विशेष ग्राम सभाओं में खरीफ वर्ष 2025-26 में ग्रामवार धान के रकबा एवं किसाानवार गिरदावरी व डिजीटल फसल सर्वेक्षण में पंजीकृत धान के रकबे का पठन व किसाानों की सूची पंचायत भवनों में चस्पा किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि यदि ग्राम सभा में कोई आपत्ति आती है, तो तत्संबंध में आपत्ति प्राप्त कर भौतिक सत्यापन पीवी एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन उपरांत जानकारी को अद्यतन किए जाए। उल्लेखनीय है कि पीवी एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन के माध्यम से अद्यतीकरण हेतु अंतिम तिथि दिनांक 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। जिसके लिए कलेक्टर द्वारा 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ग्राम सभाओं में दावा आपत्ति प्राप्त कर पीवी एप से सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
भू अभिलेख शाखा जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील अड़भार अंतर्गत 50 ग्रामों के 43438 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 84283 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया है। इसी प्रकार तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत 35 ग्रामों के 28051 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 67877 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील भोथिया अंतर्गत 36 ग्रामों के 24634 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 72373 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील चन्द्रपुर अंतर्गत 40 ग्रामों के 39953 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 59761 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील डभरा अंतर्गत 86 ग्रामों के 122213 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 206399 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील हसौद अंतर्गत 41 ग्रामों के 41062 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 108966 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील जैजैपुर अंतर्गत 25 ग्रामों के 24661 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 91457 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील मालखरौदा अंतर्गत 61 ग्रामों के 66983 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 138641 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण, तहसील सक्ती अंतर्गत 90 ग्रामों के 38139 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 114376 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया है। इस प्रकार जिला अंतर्गत कुल 465 ग्रामों के 429134 खसरों का डिजीटल फसल सर्वेक्षण और 944133 खसरों का गिरदावरी के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया है।


