छत्तीसगढ़

दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भीषण बारिश-तूफान का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है और अगले कुछ दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक गरज-चमक, अंधड़ और वज्रपात की भी संभावनाएं बनी हुई हैं। मौसम के इस बदलाव के पीछे बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र और ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण जिम्मेदार है। इससे पहले बस्तर और सरगुजा संभाग में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तेजी पकड़ी

दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर अरब सागर, गुजरात, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बिहार के कई हिस्सों में सक्रिय हो गया है। मानसून की उत्तरी सीमा दीसा, इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला, अंबिकापुर, हजारीबाग और सुपौल से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों में मानसून अगले दो दिनों में पूरी तरह फैल सकता है।

निम्न दाब क्षेत्र और ऊपरी हवा का परिसंचरण सक्रिय

बंगाल की खाड़ी और उससे सटे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र और 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसके और अधिक सशक्त होने की संभावना है। यह सिस्टम अगले कुछ दिनों तक मौसम को प्रभावित करेगा।

बारिश के आंकड़े और तापमान में गिरावट

पिछले 24 घंटों में बस्तर और सरगुजा संभाग में कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। कुसमी, गीदम, भाटापारा, सन्ना, गिधौरी, शंकरगढ़, दंतेवाड़ा और बिलाईगढ़ जैसे स्थानों पर 4 से 7 सेमी तक वर्षा हुई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 37.4°C जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.0°C रिकॉर्ड किया गया।

अगले कुछ दिन सावधानी जरूरी

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, राज्य में 18 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा, गरज-चमक, अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक तीव्र बारिश और वज्रपात के संकेत हैं।

रायपुर के लिए विशेष पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर में 18 जून को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इससे अगले कुछ दिनों तक राहत और चुनौती दोनों की उम्मीद है। एक ओर जहां बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं वज्रपात और अंधड़ जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की आवश्यकता भी है। किसान, ग्रामीण और नगरवासी सभी मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker