शा शाला सोनादह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला सोनादह में 15 अगस्त गुरुवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समारोह में शामिल अतिथियों द्वारा भारत माता सरस्वती माता तथा महापुरुषों के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात रमेश पटेल (सरपंच प्रतिनिधि), सोष कुमार खूंटे (उपसरपंच), रोहित चंद्रा एवं अमृत कश्यप (शाला समिति सदस्य) ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित अतिथिगण, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक राष्टगान गा कर भारत माता वन्दना किया गया। प्रधान पाठक ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन में प्रधान पाठक – लखन कश्यप, एकादशिया खूंटे, शिक्षक – लक्ष्मीनारायण डडसेना, मनोज देवांगन, सीताराम जायसवाल, गोवर्धन प्रसाद चंद्रा, श्रीमती अनिता सागर, रोहित चंद्रा, अमृत कश्यप, बद्रीप्रसाद रात्रे, रमेश पटेल (सरपंच प्रतिनिधि), सोष कुमार खूंटे (उपसरपंच), श्रीमती हेमलता (रोजगार सहायक), कमल खूंटे, सूर्या कुर्रे, विक्रम खूंटे, पुष्पेंद्र चंद्रा, गौरी शंकर कश्यप, हरीश, अरुण, राजकुमार खूंटे, लक्ष्मण रात्रे, श्रीमती राममती नृसिंह, विजय कुमार कुर्रे, कन्हैया यादव सहित स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।