जांजगीर-चांपा

शिक्षा हमें अगर पंख देता है, तो याद रखना कोचिंग सेंटर हमको उडा़न देता है : मोहनकुमारी साहू

बिर्रा। माँ चंडी की पावन धरा ग्राम बिर्रा संजय नगर में छतीसगढ़ लक्ष्य अकादमी का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ एवं सरस्वती माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ श्रीमती मोहनकुमारी साहू, विशिष्ट अतिथि शिक्षक अश्वनी दिनकर, संतोष साहू, भुनेश्वर साहू, मीडिया प्रभारी साहू संघ जांजगीर-चांपा संजू साहू, डिगम्बर साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये।

img 20240629 1528425804916453324208455 Console Corptech

मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने कहा कि शिक्षा हमें अगर पंख देता है तो याद रखना कोचिंग सेंटर हमको उड़ान देता है जिस प्रकार नीले आकाश की शोभा उड़ता हुआ पंछी है साफ पानी की शोभा उसमें तैर रही मछलियों है फूलों की स्वभाव उसका सुगंध है ठीक उसी प्रकार छात्र के उन्नति की शोभा कहीं ना कहीं एक श्रेष्ठ कोचिंग सेंटर होता है। उन्होंने कहा कि एक बात और स्मरण में रखना कोचिंग सेंटर मील का पत्थर भी होता है जो दिखता तो नहीं है पर घर की मुख्य बुनियाद वहीं होता है। वहीं शिक्षक अश्वनी दिनकर ने कहा कि और हमें बहुत गर्व हो रहा है कि लक्ष्य नाम से जो कोचिंग सेंटर आज बिर्रा की धारा मे शुभारंभ हुआ है, निश्चित रूप से इस क्षेत्र के बच्चों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा एक उजाले का काम करेगा। संफल मंच संचालक कु. साक्षी केशरवानी एवं रोशनी साहू सयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर शिक्षक देवेन्द्र साहू, गौरव साहू, मनोज साहू, जितेन्द्र साहू, विवेक साहू, हरिश विश्वकर्मा सहित अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker