शिक्षा हमें अगर पंख देता है, तो याद रखना कोचिंग सेंटर हमको उडा़न देता है : मोहनकुमारी साहू

बिर्रा। माँ चंडी की पावन धरा ग्राम बिर्रा संजय नगर में छतीसगढ़ लक्ष्य अकादमी का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ एवं सरस्वती माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ श्रीमती मोहनकुमारी साहू, विशिष्ट अतिथि शिक्षक अश्वनी दिनकर, संतोष साहू, भुनेश्वर साहू, मीडिया प्रभारी साहू संघ जांजगीर-चांपा संजू साहू, डिगम्बर साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये।

मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने कहा कि शिक्षा हमें अगर पंख देता है तो याद रखना कोचिंग सेंटर हमको उड़ान देता है जिस प्रकार नीले आकाश की शोभा उड़ता हुआ पंछी है साफ पानी की शोभा उसमें तैर रही मछलियों है फूलों की स्वभाव उसका सुगंध है ठीक उसी प्रकार छात्र के उन्नति की शोभा कहीं ना कहीं एक श्रेष्ठ कोचिंग सेंटर होता है। उन्होंने कहा कि एक बात और स्मरण में रखना कोचिंग सेंटर मील का पत्थर भी होता है जो दिखता तो नहीं है पर घर की मुख्य बुनियाद वहीं होता है। वहीं शिक्षक अश्वनी दिनकर ने कहा कि और हमें बहुत गर्व हो रहा है कि लक्ष्य नाम से जो कोचिंग सेंटर आज बिर्रा की धारा मे शुभारंभ हुआ है, निश्चित रूप से इस क्षेत्र के बच्चों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा एक उजाले का काम करेगा। संफल मंच संचालक कु. साक्षी केशरवानी एवं रोशनी साहू सयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर शिक्षक देवेन्द्र साहू, गौरव साहू, मनोज साहू, जितेन्द्र साहू, विवेक साहू, हरिश विश्वकर्मा सहित अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं उपस्थित थे।