मालखरौदा

नाबालिक बालक/बालिका का अश्लील विडियो को फेस बुक पर अपलोड कर वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

थाना मालखरौदा जिला सक्ती

अपराध कमांक 220/2024

धारा 67ए आईटी एक्ट

नाम आरोपी : चुरामणी चौहान पिता ईश्वर प्रसाद चौहान उम्र 23 साल साकिन परसाडीह थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग.

मालखरौदा। मामले का विवरण इस प्रकार है कि सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एन.सी.आरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय सवती से सायबर टीप लाईन प्राप्त होने पर जिसमे मोबाईल नम्बर 6260258500 का धारक द्वारा नाबालिक बालक/बालिका का अश्लील विडियो को फेस बुक पर वायरल करने वाले के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था तथा हालात की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अकिता शर्मा (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन में पुलिस टीम तैयार मोबाईल नम्बर 6260258500 का धारक आरोपी चुरामणी चौहान पिता ईश्वर प्रसाद चौहान उम्र 23 साल साकिन परसाडीह थाना मालखरौदा जिला सवती छ.ग. को दिनांक 05.07 2024 के 13.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कवर आर सेतराम पटेल शिवगोपाल रात्रे एवं सायबर सेल पुलिस कार्यालय सक्ती का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker