सक्ती

10 जिले से 124 बच्चे हुए शामिल सभी बच्चो को कुशल वापस आने पर फोन कर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी ने दी शुभकामनाएं

सक्ती। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव जी एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी करुणा मसीह (एसओसी) के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट श्री एन के चंद्रा के मार्गदर्शन पर 22 से 26 जून 2024 तक कुल्लू मनाली में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व को विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया जिसमे है। जिसमें 10 जिले से 124 बच्चे हुए शामिल। सक्ती जिले के 05 स्काउट, 05 गाइड एवं प्रभारी ज़िला संगठन आयुक्त रंजिता राज तथा जिला सह सचिव खगेश भारद्वाज समिल्लित हुए। जिनके एडवेंचर पश्चात कुशल दिल्ली वापसी पर छत्तीसगढ़ के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बच्चो को फोन कर बधाई एवम शुभकामनाए दी गयी।

10004014433205530408684553922 Console Corptech

उक्त एडवेंचर में बच्चो ने प्रथम दिवस पंजीयन पश्चात शाम 3 बजे पारसा वाटर फॉल्स 10 किलोमीटर पहाड़ पर चढ़कर ट्रैकिंग किए। द्वितीय दिवस एक्टीविटी में व्यास नदी पर जिपलाइन्, वेलिक्राॅसिंग, स्ट्रिम क्राॅसिंग का अभ्यास कर सफलता हासिल किए। शाम प्राचीन गायत्री मंदिर दर्शन के लिए 8km घाटी चढ़कर ट्रैकिंग किए। तृतीय दिवस को प्रातः प्राचीन हिडीम्बा मंदिर जो पूरे लकड़ी से बना उनका दर्शन कर और माल रोड में ट्रेकिंग किए। और शाम को एक्टीविटी में चट्टान क्लाइम्बिंग तथा रेफलींग किया। चौथा दिवस रोहतांग में बर्फ पर चलना, ट्रेकिंग करना, स्नो फाल, आइस स्लीपिंग, बर्फ का जमना, पिघलना का अनुभव किए। साथ में वापसी के समय भारत का 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल का क्रासिंग कर अवलोकन किए। जो पहाड़ के अंदर खोदकर लंबे रास्तों को छोटा करने के लिए बनाया गया है। पांचवें और अंतिम दिवस सुबह आर्चरी, रायफल शूटिंग का अभ्यास करवाया गया। दूसरे पाली में आई ए एफ द्वारा सभी बच्चों एवम् प्रभारी शिक्षकों को की चैन, कैप, स्कार्फ प्रदान किया गया और IAF के फाउंडर इब्राहिम, रोहित झा एवम राजेंद्र ठाकुर द्वारा ओपन शेषन में बच्चों का अनुभव सुना तथा अपने उद्बोधन में बच्चों को एडवेंचर के महत्व और उपयोगिता को बताया गया। जिसमें उन्होंने पानी बचत, पर्वतारोही में निवास करने लोगों के जीवन यापन, प्रतिफल मौसम का बदलाव, स्थानीय पौधे से परिचय कराया।

10004014441225436971005641418 Console Corptech

इस गतिविधि में प्रतीभागी के रूप में पुष्पा पटेल, महिमा सिदार, तन्नु बरेठ, शिमला जांगड़े, मंजु उरांव, हरिशंकर जायसवाल, हर्षित द्विवेदी, सागर दास महंत, गणपत सिंह कँवर, हर्षित द्विवेदी ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला सचिव श्रीमती कमलादपि गबेल, जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट श्री छबि लाल राठौर द्वारा समस्त सक्ती टीम को सकुशल लौटने पर बधाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker