सक्ती

अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान व ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन

सक्ती। सक्ती जिले के ग्राम पंचायत धमनी का मामला सामने आया जहां लाइन विभाग की बिजली कटौती से परेशान होकर ग्राम धमनी के किसान और ग्रामीणों ने सब स्टेशन छपोरा और नरियरा सब स्टेशन के बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है साथ ही ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता सक्ती के नाम सहा. अभियंता हसौद के द्वारा ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि नरियरा सब स्टेशन में बार-बार लाइट बंद होने की समस्या के कारण किसान और ग्रामवासियों को काफी परेशानी हो रही है और हमारे दैनिक जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है साथ ही बिजली विभाग के द्वारा मानसून आने से पहले मेंटेनेंस नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है कई जगह तो ऐसे हैं जहां एबी स्विच की जरूरत है वहां डायरेक्ट कर लाइन दिया जा रहा हैं।

img 20250722 wa00152084619347460519177 Console Corptech

ग्रामीणों ने बताया है कि नरियरा सब स्टेशन की जंफ्फर को बाईपास करके डायरेक्ट लाइन दिया जा रहा है जो पूर्णतः गलत है और ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ा सा हवा चलने पर ही लाइन बंद हो जाती है और घंटो बाद आती है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम सभी ग्राम वासियों ने बिजली विभाग की उच्च अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अपना समस्या बताएं हैं अगर हमारी समस्याओं का निराकरण 10 दिवस में नहीं होती है तो हम सब ग्रामवासी और किसान मिलकर छपोरा सब स्टेशन का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। अब देखना या होगा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं की मांग पूरा कर पाती है या आंदोलन का रास्ता देखेगी।

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

नरियरा सब स्टेशन की बिजली कटौती से किसान सहित ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है जिसको लेकर हम लोगों ने बिजली की समस्या का निराकरण करने के लिए कार्यपालन अभियंता सक्ती को सहा. अभियंता के मध्यम से आवेदन दिए हैं अगर समस्या का समाधान नहीं होती है तो फिर आगे आंदोलन करेंगे। – विजय केशी जनपद सदस्य हसौद धमनी क्षेत्र

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker