सेजेस हसौद में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव


नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर वितरण किया गया पाठ्य पुस्तक
न्यौता भोजन का हुआ आयोजन
हसौद। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद में 26 जून 2024 दिन बुधवार को शैक्षिक सत्र 2024- 25 में छात्र-छात्राओं का जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री निर्मल सिन्हा भूतपूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य जांजगीर चांपा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शिवम जायसवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष, श्री घासीराम साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष हसौद भाजपा, श्री रितेश साहू भारतीय जनता युवा मोर्चा सदस्य एवं श्री ओगेन्द्र गोस्वामी इस अवसर पर शासन की मंशा अनुसार और गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में सर्वप्रथम माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। इस बीच पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा तिलक वंदन एवं मुँह मीठाकर पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।
प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू के द्वारा प्रवेश उत्सव, गुणवत्ता युक्त शिक्षण एवं शालेय गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि निर्मल सिन्हा पूर्व विधायक तथा जिला पंचायत सदस्य ने छात्र छात्राओं को समय का सदुपयोग करने, शुभकामनाएँ देते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए अतिथियों के द्वारा विद्यालय में नवनिर्मित गार्डन में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय को बलून, रिबन, तथा हाउस फ्लेग से आकर्षक रूप से सजाया गया। विद्यार्थियों एवं पालकों को मध्याह्न भोजन के रसोइयों के द्वारा न्यौता भोजन कराया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।