सक्ती पुलिस ने शातिर ठग को पकड़ा 50 लोगो से करोड़ो की कर चुका है ठगी।

सक्ती। शेयर मार्केट और जुआ सट्टा कैसिनो के नंबर देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं आरोपी शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे को कई गुना कर देने का झांसा देकर कई लोगों को लाखों रुपये का चुना लगा चुका हैं। सक्ती जिले के ग्राम पासिद निवासी नेहरू लाल ने आरोपी के झांसे में आकर उनके खाते में फोन पे के माध्यम से 5 लाख रुपये डाले थे सक्ती पुलिस और साइबर की टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने खुलासा किया है की आरोपी घरघोड़ा, सारंगढ़, सरसीवा एवम अन्य जगहों पर भी ठगी कर चुका है, और वहां भी अपराध दर्ज है। आरोपी व्हाटएप नंबर लेकर लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने, जुआ सट्टा और कैसिनो के नंबर बताने के नाम पर झांसा देता था, और उनकी रकम बढ़ाने की बात करता था, ये इतना शातिर है, की लोग आसानी से इसके जाल में फंस जाते थे। अभी तक,आरोपी शिवनंदन महंत अपने साथी अजय सिंधी के साथ मिलकर 50 से अधिक लोगों से करोड़ो रुपये ठगी कर चुका है सक्ती पुलिस ने शिवनंदन महंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।