निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 13 को

बिर्रा। प्रथम हॉस्पिटल (मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिविर
सरकंडा पुलिस थाना के पास, बहतराई रोड, बिलासपुर (छ.ग.) प्रथम हॉस्पिटल की छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जिसमें अस्थि, न्यूरो एवं मधुमेह रोग जाँच शिविर का आयोजन का 43 वां शिविर आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा (जांजगीर-चांपा) में 13 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को आयोजित की गई है। जिसमें डॉ. रजनीश पाण्डेय मस्तिष्क संबंधी रोध लकवा, मिर्गी, झटके, सिर के चौट संबंधी परामर्श, डॉ. एस. के.धर, मधुमेह एवं हृदय रोग सलाहकार, डॉ. लक्ष्मीनारायण मिश्रा, सामान्य रोग, डॉ. वैभव कौशिक अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. अम्बिकेश पाण्डेय (सामान्य रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहेंगे। निःशुल्क अस्थि, न्यूरो एवं मधुमेह रोग संबंधित जांच एवं परामर्श प्रत्येक माह का द्वितीय रविवार समय 11.00 बजे 2.00 बजे तक आयोजित है। प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा प्रत्येक माह की प्रथम रविवार को अमरकंटक में निःशुल्क परामर्श/जांच शिविर एवं गरीब जरूरतमंद मरीजों को एक माह का निःशुल्क दवाई वितरण किया जाता है। प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा प्रत्येक माह की तृतीय शनिवार को अपने ही हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श/जांच शिविर एवं गरीब जरूरतमंद मरीजों को एक माह का निःशुल्क दवाई वितरण किया जाता है। पंजीयन हेतु मनोज कुमार तिवारी बिर्रा 98265 17978, जितेन्द्र तिवारी बिर्रा (पत्रकार) 97529 87607, डी.एन. देवांगन किकिरदा (पत्रकार) 94242 80197, कमल खुंटे सोनादह (पत्रकार) 62664 14105 से संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है।