जांजगीर-चांपा

रोजगार दिवस में जल संरक्षण, अमृत सरोवर, हर घर तिरंगा, गुड गवर्नेंस एवं मनरेगा एप की ग्रामीणों को दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवारों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) से संबंधित अमृत सरोवर, हर घर तिरंगा, गुड गवर्नेंस, जनमनरेगा मोबाइल एप, जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य, एक पेड़ मां के नाम अभियान, मोर गांव-मोर पानी सहित सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यां की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

रोजगार दिवस में ग्रामीणों को बताया गया कि मनरेगा के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है, जिसमें जल संचयन संरचनाएं, सोखता गड्ढों का निर्माण, तालाब गहरीकरण और चेक डैम निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से पौधरोपण किया जा रहा है। रोजगार दिवस में बताया गया कि जनमनरेगा एप के माध्यम से गांव में हो रहे कार्यों की निगरानी कर सकते हैं, प्रगति देख सकते हैं और पारदर्शिता सुनिश्चित कर सकते हैं। इससे योजनाओं में जनभागीदारी और जवाबदेही दोनों बढ़ती हैं। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत गांवों में जलाशयों का निर्माण एवं पुनर्जीवित किया जा रहा है, ताकि वर्षा जल का संचयन और भूजल स्तर में सुधार हो सके। मोर गांव -मोर पानी अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को जल प्रबंधन, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपाय बताए गए। रोजगार दिवस में गुड गवर्नेंस की अवधारणा पर चर्चा करते हुए बताया गया कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन ही सुशासन की पहचान है। साथ ही, हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनता की भागीदारी पर जोर दिया गया। रोजगार दिवस में जॉबकार्डधारी परिवार, ग्रामीण सहित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker