13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है। दरअसल पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। ये कंडीशन बारिश, तूफान के लिए फेवरेबल है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा बस्तर, गरियाबंद, महासमुंद, कोरिया, जीपीएम, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा इन 9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
वहीं सोमवार की बात करें तो राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम ड्राई रहा। जिसके चलते गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव का रहा।