स्कूल के पीछे का ताला तोड़कर की चोरी


बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही के पीछे दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने हैलोजन लाईट को चोरी करके सीसीटीवी कैमरे व रेलिंग पेड़ पौधों को नुक़सान पहुंचा है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने पुलिस थाना में लिखित शिकायत किया है। दीपावली त्यौहार में विद्यालय में अवकाश होने के कारण चोर ने सुनेपन का फायदा उठाकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही को निशाना बनाया है तथा अज्ञत चोर ने रात में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे दरवाजा का ताला तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया और विद्यालय भवन में लगे हैलोजन लाईट को उखाड़कर ले गया इसके बावजूद चोर का मन नहीं भरा तो सीसीटीवी कैमरे रेलिंग व पेड़ पौधों को भारी नुक़सान पहुंचाया है। इस घटनाक्रम के बारे में विद्यालय के स्वीपर ने प्रभारी प्राचार्य समरीन खान को बताया प्रभारी प्राचार्य समरीन खान ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल पुलिस थाना को लिखित में दिया है। मामले की जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग की है परन्तु अभी तक पुलिस ने मामला की जांच को हल्का में लेकर घटनास्थल में जांच करने नहीं पहुंचा है। जिससे जनता का पुलिस से भरोसा उठने लगा है।
