छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ व संगीत विद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

शिक्षक ही सर्वोपरि – गगन जयपुरिया
बिर्रा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ व संगीत विद्यालय परिवार द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष बम्हनीडीह मनीषा चौहान, ग्राम पंचायत बिर्रा सरपंच श्रीमती पिलीबाई साहू, उपसरपंच श्रीमती विमला कश्यप, ज़िला भाजपा मंत्री चेतन दास महंत, गोकुल जायसु, मणीलाल कश्यप, एकादशिया साहू का सम्मान समारोह जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भारत माता की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत शारदा संगीत विद्यालय परिवार की ओर से केआर कश्यप, प्रवीण कुमार तिवारी, श्रवण कुमार थवाईत द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल पुष्प माला से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया जी ने कहा कि शिक्षक सर्वोपरि है और जिन शिक्षकों ने हमें आज इस काबिल बनाया है उनके द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन करना थोड़ा अटपटा लग रहा है फ़िर भी उनकी एक नई दिशा और नया सोच को नमन् है। उन्होंने सभी का हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया और आपकी समस्याओं का हरसंभव पूरा करने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीताराम तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा रखते हुए बिर्रा और बिर्रा क्षेत्र का विकास चहूंओर हों और अपनी शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित जिला सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू ने कहा कि आप सभी गुरुजनों और बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद से सरपंच, जनपद सदस्य और अब जिला पंचायत सदस्य तक पहुंचने में सफल रहीं हूं और आप सभी का आशीर्वाद मिलता रहे। वहीं चेतन महंत, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अध्यक्ष मनीषा चौहान, सरपंच बिर्रा श्रीमती पीलीबाई एकादशिया साहू, मणीलाल कश्यप ने भी संबोधित किया। सम्मान समारोह का प्रतिवेदन प्रांतीय मंत्री हरिराम जायसवाल ने पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष धन्यकुमार पांडेय ने और आभार प्रांतीय सचिव भूवनेश्वर देवांगन ने किया।
इस अवसर पर व्यवस्थापक मनोज कुमार तिवारी, विजय थवाईत, लखनलाल कश्यप, रामकिशोर देवांगन, तोषण प्रसाद तिवारी, बुद्धेश्वर कश्यप, छबि कुमार पटेल, जयंती दुबे, राधा चौहान, उमाशंकर तिवारी, गुरू प्रसाद भतपरे, प्रेमलता साहू, जितेन्द्र तिवारी, पंचराम तंबोली, कमल खूंटे, मनोहर डड़सेना, मथुरा मधुकर, कृष्ण कुमार कश्यप, गोपाल कश्यप, बुधेश देवांगन, डीएन, लखन डडसेना, निलाम्बर सिंह दाऊ, हीराराम बंजारे, चंद्रमा पटेल सहित संगीत विद्यालय परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।