सक्ती

कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में विगत दिवस जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

img 20241002 wa01757262277007629277756 Console Corptech

इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन० के० चन्द्रा के नेतृत्व में पूरे जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत हाथ धुलाई, स्वच्छता रैली, रंगोली, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं एवं समाज के सभी वर्गों के बीच स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्व तथा इस संबंध में हमारे अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता लाने का कार्य अनवरत रूप से किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा की थीम के तहत जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ का आयोजन भी किया गया। जिला सक्ती अन्तर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर के पूर्व से स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा को भाव केन्द्र मानकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker