कलेक्टर के निर्देशन में जनपद पंचायत जैजैपुर में कम मतदान प्रतिशत वाले 29 ग्राम पंचायत के सचिवों की बैठक आयोजित

सक्ती, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री बी.पी.भारद्वाज के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपद पंचायतो सहित गाँव-गाँव में मतदाताओ को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने और जागरुक करने के लिए लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तोपनो के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा आज 5 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत् विधानसभा निर्वाचन 2023 में जनपद पंचायत जैजैपुर अन्तर्गत 65 प्रतिशत से कम मतदान केन्द्र वाले 29 ग्राम पंचायतों के सचिवों की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत जैजैपुर के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की गई। बैठक में उक्त ग्राम पंचायतो में मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सचिवों को अपने-अपने पंचायतों में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य करने कहा गया। इसके साथ ही बैठक में शत्- प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गयी। इसके पश्चात् स्वीप कोर कमेटी सक्ती के द्वारा दिये गये समय सारणी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा 9 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा में कलश यात्रा एवं शत्- प्रतिशत मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील की गई। बैठक में विभिन्न पंचायतो के सचिव तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।