जांजगीर-चांपा
स्वच्छता अभियान को लेकर लोग हो रहे जागरूक

बिर्रा। स्वच्छ भारत मिशन का बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में स्वच्छता का ग्रामीणों द्वारा पालन किया जा रहा है। पंचायत द्वारा गांव के रामसागर तालाब, गौटीन दाई मंदिर व पंचायत भवन, नदी किनारे, चौक-चौराहों इत्यादि स्थानों पर कुड़ादान का निर्माण किया गया है। जिससे लोग कूड़ा करकट अपशिष्ट पदार्थ व कचरा को कुड़ादान में डालते है जिससे कचरा एक जगह इकट्ठा हो जाता है। ग्रामीण उसका उपयोग कर गांव को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे है। उपसरपंच सोष कुमार खूंटे का कहना है कि कुड़ादान का उपयोग कर लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है जिससे गांव स्वच्छ होगा। सरपंच रमेश पटेल ने बताया कि गांव के लोगो द्वारा कुड़ादान का उपयोग किया जा रहा है और जब कचरा भर जाता है तब उसे साफ करवाया जाता है।