
जांजगीर-चांपा। जल ही जीवन का यथार्थ स्वरूप विज्ञान की भाषा में साधारण जल में हानिकारक सुक्ष्म जीवों, रसायनों, घुले हुए ठोस पदार्थों (टीडीएस) और भारी धातुओं से मुक्त होना जरूरी है। उक्त बातें उजित एक्वा शुद्ध जल पानी पाऊच फैक्ट्री का शुभारंभ अवसर पर सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ यू आर देवांगन ने कहा। उन्होंने कहा कि आजकल पानी में भी शुद्धता हो ऐसे उद्देश्य से बिर्रा में आरो जैसी विधि से पीने योग्य जल लोगों को उपलब्ध हो किया गया है। शुभारंभ अवसर पर आचार्य पं चित्रभानू महराज जी ने सत्यनारायण और वरूण देव की पूजा करते हुए विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान उजित राम देवांगन, श्रीमती तेजीन बाई देवांगन, हरिश देवांगन, श्रीमती गीता देवांगन, सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, एकांश पटेल, पंच छतबाई कर्ष, रामू साहू, चित्रकांत श्रीवास, शुभम थवाईत, रमेश थवाईत सहित परिवार के सदस्य व शुभचिंतक स्नेहीजन उपस्थित थे।




