जांजगीर-चांपा

शरद संगीत समारोह 17 को

बिर्रा। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिर्रा में शास्त्रीय संगीत को ग्रामीण अंचल में प्रतिष्ठित करने के लिए कटिबद्ध गुरू घासीदास संगीत महाविद्यालय हसौद का वार्षिकोत्सव शरद संगीत समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर को नाटक मंडली राजमहल प्रांगण में किया गया है। कार्यक्रम दो सत्रों में प्रथम सत्र दोपहर 3 बजे उद्घाटन समारोह व बाल्मीकि जयंती के मुख्य अतिथि पं गीताराम तिवारी (भागवताचार्य), अध्यक्षता बनवारीलाल कश्यप (सेनि एसडीओ), पं दिलीप पांडेय, देवप्रसाद तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।

वहीं द्वितीय सत्र शाम 7 बजे सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बालेश्वर साहू (विधायक जैजैपुर), अध्यक्षता गगन जयपुरिया (जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति), गोपी सिंह ठाकूर (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सक्ती), श्रीमती मोहन कुमारी साहू, रितेश रमण सिंह छोटू बाबा, पीलीबाई एकादशिया साहू जनपद सदस्य, चेतन प्रताप सिंह, पियुष देव सिंह, मणीलाल कश्यप, डॉ शुभम् शुक्ला होंगे।

रात्रिकालीन कार्यक्रम में भजन, लोकगीत, वंदना, कत्थक समूह नृत्य, तबला सोलो, शास्त्रीय संगीत गायन वादन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजक के आर कश्यप, आर के सोनवानी, एन आर भारद्वाज, मनोज कुमार तिवारी, दुष्यंत साहू, जयंत कश्यप, लखनलाल कश्यप, नरेन्द्र यादव, सौखीलाल पटेल, निलांबर सिंह, चित्रभानू पांडेय, जितेन्द्र तिवारी, डीएनए देवांगन, राघवेन्द्र पांडेय, कमल खूंटे, एकांश पटेल, संजू साहू, कृष्णा कश्यप सहित गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय हसौद, संस्कार भारती जिला सक्ती, शारदा संगीत विद्यालय बिर्रा जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker