जांजगीर-चांपा
नवनिर्मित हनुमान मंदिर का शुभारंभ आज

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा में विगत महिने एक बंदर की मौत हो जाने पर स्थानीय नवयुवकों ने उस मृत बंदर का अंतिम संस्कार स्थानीय घनवासागर तालाब में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया था। जहां जन सहयोग से नवनिर्मित मंदिर की स्थापना किया गया है। जिस पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कर हनुमान जन्मोत्सव पर आज आचार्य पं दिलीप पांडेय अर्जून महराज जी द्वारा विधिवत पूजन कराया जाएगा। इस अवसर पर रामायण का आयोजन किया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर रितेश रमण सिंह, चेतन बाबा, छोटू बाबा, सोमू बाबा, सुबू बाबा, देवराज सिंह, रामकुमार धीवर, हरि धीवर, बबलू यादव, सुभाष सहित नवयुवक मंडल जुटे हुए हैं।