जांजगीर-चांपा

स शि मंदिर सोनादह में आन बान शान से लहराया तिरंगा

img 20240815 wa02402756783982200481438 Console Corptech

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत सवै आदर्श शिक्षण समिति सोनादह द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सोनादह में 15 अगस्त गुरुवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समारोह में शामिल सवै आदर्श शिक्षण समिति द्वारा भारत माता सरस्वती माता तथा महापुरुषों के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात युधिष्ठिर खूंटे (सवै आदर्श शिक्षण समिति) ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित अतिथिगण, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक राष्टगान गा कर भारत माता वन्दना किया गया। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के साथ ग्राम भ्रमण किया गया।

img 20240815 wa02393723095367037714458 Console Corptech

इस आयोजन में आनंद कुर्रे, दीपक टंडन, युधिष्ठिर खूंटे, गोविन्दा खूंटे, विजय बघेल (सवै आदर्श शिक्षण समिति), कमल खूंटे, राजकुमार खूंटे, मंगेश बघेल, पुष्पेंद्र चंद्रा, गौरी शंकर कश्यप, बुदेश बघेल सहित स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं और लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker