जांजगीर-चांपा

आधार सॉफ़्टवेयर के नए वर्जन यूसी यूनिवर्सल क्लाइंट के संबंध में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद, आधार एजेंसी चिप्स अंतर्गत जिला जांजगीर-चांपा एवं सक्ती के आधार ऑपरेटरों को आधार नामांकन एवं अपडेशन हेतु आधार सॉफ़्टवेयर के नए वर्जन यूसी यूनिवर्सल क्लाइंट के संबंध में 0-5 साल एवं इससे अधिक उम्र के हितग्राहियों का आधार नामांकन और अपडेट प्रोसेस के संबंध में ऑडिटोरियम जांजगीर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

img 20250807 wa00371808537574673845062 Console Corptech

ई जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार साहू ने बताया कि प्रशिक्षण में आधार ऑपरेटर्स को आधार नामांकन एवं अपडेशन में यूआईडीएआई द्वारा जारी दस्तावेजों की लिस्ट के संबंध में तकनीकी समस्या और आधार नामांकन के समय महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आधार के इस नए वर्जन यूसी से ऑनलाइन नामांकन किया जा सकेगा। इसमें जीपीएस डिवाइस की अनिवार्यता को खत्म किया गया है जिससे निरस्त आवेदन की संख्या में कमी आएगी साथ ही रियल टाइम में दस्तावेज वेरिफिकेशन में आसानी होगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ख़ुर्शीद आलम ख़ान द्वारा ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण में बताया गया कि इस नए वर्जन यूसी यूनिवर्सल क्लाइंट को सभी ऑपरेटर्स उपयोग में लायें और दस्तावेज की जाँच उपरांत ही आधार नामांकन करें। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री देवेंद्र चौधरी, जिला सक्ती के ई जिला प्रबंधक श्री दुष्यंत सोनी व आधार ऑपरेटर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker