छत्तीसगढ़

स्वावलंबी और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाने में स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका : तोखन साहू

हिमालय वुड बैज रीयूनियन सेमिनार बिलासपुर में संपन्न

जांजगीर फर्स्ट न्यूज। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने के साथ उन्हें आत्मविश्वास, आत्मरक्षा, स्वालंबन और देश समाज सेवा के साथ स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना भी सीखना है उक्त उदगार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हिमालय वुड बैज एकदिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने व्यक्ति की। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयोग डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियां विभिन्न कार्यक्रम और शिविरों के माध्यम से गतिशील है चाहे वह प्रशिक्षण शिविर हो, हाइक हो, एडवेंचर कैंप हो या राज्यपाल अवार्ड हो। जिला स्तर से राज्य स्तर तक और राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और बच्चे बढ़-चढ़कर सहभागी होकर अवार्ड प्राप्त कर रहे हैं।

img 20250415 wa00173662888133048616935 Console Corptech

ज्ञात हो कि इस शिविर में ऑनलाइन पंजीयन, प्रगतिपथ, स्काउटिंग में होने वाले नई शिक्षा नीति के तहत विषय, राज्यपाल पुरस्कार की तकनीकी जानकारी, स्काउटर गाइडर विकासात्मक जानकारी आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी जिला स्तर पर समस्याओं को राज्य कार्यकारिणी में रखना आदि विषय पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ राज्य के 32 जिलों के 200 प्रमुख डिग्री धारी हिमालय वुड बैज स्काउटर, गाइडर एवं प्रशिक्षक बिलासपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस एकदिवसीय  प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेंद्र मिश्रा और राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव ने किया वहीं राज्य सचिव कैलाश सोनी ने आभार व्यक्त किया। जिला संघ सक्ती की ओर से रामनारायण सायतोड़ा और खगेश भारद्वाज हुए शामिल।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker