बस्तर कोरिया में झमाझम बारिश, अगले तीन दिन और बिगड़ेगा मौसम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 5 से 7 जुलाई तक प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से 6 और 7 जुलाई को वर्षा की तीव्रता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा सकती है। इस बीच कोरिया और बस्तर जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में बारिश के आंकड़े और तापमान में भी बदलाव देखने को मिला है।
7 जुलाई तक बारिश की तीव्रता बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 5 जुलाई – उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है। 6 जुलाई – उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की गतिविधि बढ़ने की आशंका है। 7 जुलाई – पूरे प्रदेश में वर्षा का प्रभाव अधिक रहेगा।
सिनॉप्टिक सिस्टम की स्थिति
प्रदेश में वर्षा की तीव्रता बढ़ने के पीछे कई मौसमी तंत्र सक्रिय हैं। मानसून की द्रोणिका श्रीगंगानगर से होकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। गंगीय पश्चिम बंगाल में समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण बना है। यह परिसंचरण धीरे-धीरे निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है, जिससे बारिश में और तेजी आ सकती है।