जैजैपुर

भागवत की कथा भगवान के अवतारों की कथा है – कृष्णकांत जी महराज

जांजगीर फर्स्ट न्यूज। जैजैपुर विकासखण्ड अंतर्गत मां डोकरी दाई की पावनधरा ग्राम पंचायत घिवरा में चैत्र वासंती नवरात्र में मंदिर मेला महोत्सव के चतुर्थ दिवस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ आचार्य पं कृष्णकांत जी महाराज वृंदावन धाम ने भगवान के अनेकों अवतारों की कथा सुनाते हुए कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ने लगती है तब तब विभिन्न अवतार लेकर पृथ्वी का भार कम करते हैं। आचार्य श्री ने कहा कि जब कंस का अत्याचार बढ़ने लगा तब भगवान ने श्रीकृष्ण के रूप में मथुरा के कारागृह में जन्म लिया और विभिन्न प्रकार की लीलाएं की। जिसमें मुख्य रूप से बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, माखन चोरी, महारास की कथा सहित कथा विस्तार से वर्णन किया जा रहा है।

img 20250402 wa00146905126782971901116 Console Corptech

मुख्य यजमान श्रीमती सरोजिनी दुष्यंत कुमार कश्यप, श्रीमती बिंदू विनय कुमार कश्यप सरपंच, रामचन्द्र तिवारी, सौखीलाल कश्यप, गोपाल कश्यप, एल आर कश्यप, अरूण कश्यप, कीर्तन लाल कश्यप, रामप्रसाद कश्यप, अमृत यादव, भूपेन्द्र कुमार कश्यप, डाकेश्वर श्रीवास, रामरतन, कृष्णा कश्यप, राजकुमार, रमेश, तेजराम, बलदेव, मिठाई लाल, संतोष, भागीरथी, मुकेश, प्रकाश, ईश्वर सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु और जय मां डोकरी दाई मन्दिर मेला महोत्सव समीति घिवरा के सदस्य उपस्थित थे। कथा श्रवण करने दूर दराज से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker