
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई जगहों पर झमाझम बरसात से जहां किसानों और आम लोगों को राहत मिली है, वहीं भारी बारिश ने जनजीवन भी प्रभावित किया है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में तो हालात ऐसे रहे कि कई इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। वहीं बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 सितंबर से पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आई है। यानी अब लगातार तेज बारिश की संभावना कम है। हालांकि, 6 सितंबर को भी कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
सिनोप्टिक सिस्टम का असर
फिलहाल उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका जैसलमेर से होकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में बौछारें देखने को मिल रही हैं।




