सक्ती

जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में

सक्ती। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। वर्ष 2023-24 के लिए जारी इस भर्ती के अंतर्गत बिलासपुर रेंज के केन्द्र क्रमांक-02 रायगढ़ में आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेडमेन) पदों के लिए ट्रेड टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 17 नवम्बर से 19 नवम्बर 2025 तक पुलिस लाइन उर्दना, रायगढ़ में आयोजित होगी। इस परीक्षा में बिलासपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पुलिस विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आरक्षक (चालक) के साथ-साथ आरक्षक (ट्रेड) श्रेणी के अंतर्गत धोबी, टेंट खलासी, मोची, कुक, नाई एवं टेलर जैसे पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट के लिए सूची में दर्शाई गई निर्धारित तिथि पर प्रातः 7 बजे पुलिस लाइन रायगढ़ में उपस्थित होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा जारी लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड तथा वैध पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण निगरानी पुलिस अधीक्षक एवं अध्यक्ष, आरक्षक संवर्ग भर्ती केंद्र-02 रायगढ़ द्वारा की जा रही है। पुलिस विभाग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लें और दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker