
जांजगीर-चांपा। जिले के बिर्रा-केरा मार्ग पर स्थित सिलादेही हसदेव नदी का पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पुल पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनकी संख्या 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है। यह जांजगीर-चांपा, बिलासपुर से रायगढ़ का मुख्य मार्ग है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की खस्ताहाल स्थिति के कारण आए दिन वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, खासकर दोपहिया वाहन चालक अक्सर हादसों से बाल-बाल बचते हैं।




