
सक्ती। नगर साहू संघ जैजैपुर का बैठक साहू धर्मशाला जैजैपुर में संपन्न हुआ। बैठक का शुरुआत भक्त माता कर्मा के तैल्य चित्र पर धूप दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ किया गया। तत्पश्चात नगर साहू संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला साहू संघ सक्ती के नवनिर्वाचित संगठन सचिव प्रहलाद साहू का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष को प्रभार देने तथा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर साहू संघ जैजैपुर के अध्यक्ष जिवेन्द्र बहादुर, उपाध्यक्ष अर्जुन लाल, संगठन सचिव मिलन राम एवं मालती साहू, सचिव आत्माराम, कोषाध्यक्ष हरीराम, छतराम, जीवनलाल, फुनूलाल, धनेश्वर, बोटराम, शत्रुघ्न, शंकर, रविकान्त समेत साहू समाज के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।




