सक्ती

गांव की मुख्य सड़क जर्जर, आवागमन बना मुसीबत

सक्ती। जिले के ग्राम धमनी की मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली का शिकार है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत ऐसी हो गई है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन अक्सर गड्ढों में फंस जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह समस्या और भी भयावह हो गई है। सड़कों पर जमा पानी में गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और दुकानदारों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस विषय को जनप्रतिनिधियों के सामने उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। हालांकि इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के संबंधित इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने सड़क की हालत को गंभीर बताते हुए जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मरम्मत कार्य में देरी न हो ताकि बरसात के चलते हो रही परेशानियों से राहत मिल सके अब देखना या होगा कि पीडब्ल्यूडी का आश्वासन जमीनी हकीकत में कब तब्दील होता है और प्रशासन कब जागता है लोगों को इस मुसीबत से राहत दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker