खबर प्रकाशन के बाद प्रबंधक आया हरकत में, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बिर्रा के प्रिंटर में किया गया सुधार

बिर्रा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का प्रिंटर महीनों से खराब था। जिसे खाताधारकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित कि थी। खबर प्रकाशन के बाद बैंक प्रबंधक हरकत में आये और प्रिंटर में सुधार करा लिया गया है। अब खाताधारकों को खाता प्रिंट कराने कि सुविधा मिल रही हैं।
गौरतलब हो कि जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बिर्रा में प्रबंधक के लचर रवैया से खाताधारक काफी परेशान थे। पिछले 1 महीने से प्रिंटर खराब होने से खाताधारकों को खाता बिना प्रिंट कराये ही लौटना पड़ रहा था। वहीं नया खाता खुलवाने वाले खाताधारक को खाता नहीं मिल पा रहा है जिससे खासे परेशान थे। वहीं बैंक प्रबंधक द्वारा प्रिंटर आजकल सुधार जायेगा करके लोगों को घुमाया जा रहा था। जिसकी खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसपर प्रबंधक हरकत में आया और प्रिंटर में सुधार कराया गया वहीं अब खाताधारकों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।