जांजगीर-चांपा
श्री राधे चरण साक्षात दर्शन

बिर्रा। भगवान भावना मे बसते है – ना देवो विधते काष्ठे, ना पाषाणे, ना मृणमये। भावो, हि विधते देवो तस्मात, भावो हि कारणम्।
इसी बात को चरितार्थ करते हुए ग्राम सिलादेही सडकपारा में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह कार्यक्रम के तृतीय दिवस भब्य मंडप (टेन्ट) के ऊपर भक्तों ने ओस की बुन्दों से बने भगवान श्री कृष्ण जी बांसुरी बजाते का एवं चरण चिन्ह का दर्शन किया।